उत्तरप्रदेशगोरखपुर
बांसगांव में शुरू हुई ऑपरेशन से प्रसव की सेवा

बांसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑपरेशन से प्रसव की डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध हो गई है गुरुवार को यहां पहला प्रसव हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि इस सुविधा से जटिल गर्भावस्था वाली गर्भवती को गोरखपुर सहित दूर-दराज तक सफर करने और निजी अस्पतालों में प्रसव कराने से मुक्ति मिल गई है।सीएमओ ने बताया कि बांसगांव को ओटी कुछ कारणों से फंक्शनल नहीं हो पाया था। अब उसे फंक्शनल कर दिया गया है। गर्भवती सरकारी प्रावधानों के तहत ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा प्राप्त कर सकेंगी। उन्होंने इस सुविधा के शुरू करने में योगदान देने के लिए एस सीएमओ डॉक्टर आरसीए एच चौधरी, डीपीएम पंकज आनंद, वहां के अधीक्षक डॉक्टर के०एम०अग्रवाल और सभी सहयोगी संस्थाओं को साधुवाद दिया है।