सिसवा मुंशी में गैस एजेंसी का खुला ब्रांच,
भिटौली/महराजगंज
रविवार परतावल ब्लॉक के सिसवा मुंशी चौराहे पर राज गैस एजेंसी परतावल का एक लिंक ब्रांच खुला l ब्रांच का उद्घाटन राज गैस एजेंसी के प्रोपराइटर व पूर्व जिला पंचायत सदस्य राज नारायण तथा पूर्व ग्राम प्रधान उमाशंकर चौधरी ने सयुंक्त रूप से किया lइस अवसर पर राज नारायण ने बताया कि अब उपभोक्ता अपने नजदीकी सी एस सी सी केंद्र से भी गैस ले सकते हैं l गैस एजेंसी से लिंक किए गए ब्रांच पर पर 100 किलो अर्थात सात गैस का रिफिल किया हुआ गैस सिलेंडर हर समय उपलब्ध रहेगा l
गैस उपभोक्ताओं को जब कभी भी गैस की जरूरत पड़े तो वह अपने नजदीकी सीएससी केंद्र से गैस ले सकते हैं इसके लिए उपभोक्ताओं को अब गैस एजेंसी पर आने की जरूरत नहीं है l इस अवसर पर रघुनाथ पटेल अल्ताफ हुसैन डॉक्टर अवधेश प्रजापति सतीश, शंभू शरण यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे