कार अनुबंधित बस में घुसी एक की मौत,
![](https://ndtv24.in/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220512-WA0070-780x470.jpg)
आधे घंटे तक बाधित रही सड़क
पुलिस ने खुलवाया जाम
महराजगंज श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के NH 730 परतावल बाजार के पास छातीराम पेट्रोल पंप के समीप रोडवेज अनुबंधित बस और कार की गुरुवार को आमने सामने टक्कर हो गई। कार बस में नीचे घुस गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा बस के अंदर घुस गया।महिंद्रा जाइलो में बैठे एक व्यक्ति उसी में फस गए।देखते ही देखते मौके पर हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई।
सूचना पाकर मौके पर क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर राहत व बचाव में सहयोग किया।मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से बस से कार को क्रेन की मदद से अलग किया गया।घंटो के मशकत व गैस कटर की मदद से एक घण्टे में निकाला गया।पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजवाया।
इस घटना में कसमरिया निवासी व्यक्ति की मौत हो गयी।मृतक की पहचान अशोक पटेल उम्र के रूप में हुई। जब कि महिंद्रा जाइलो का ड्राइवर पन्ना लाल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया गया।बस में भी आधा दर्जन लोग घायल हो गए घायलों की पहचान धीरेंद्र निवासी निचलौल,सोनमती ग्राम धर्मपुर, उमलेश बरगदवा के रूप में हुई जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में चल रहा है।