आपसी विवाद में एक की मौत, दो गिरफ्तार
सिसवा बाज़ार
कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम सभा चनकौली में बीती रात शराब के नशे में हुए विवाद में एक वर्ग द्वारा 40 वर्षीय एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। घटना के बाद से हमलावर फरार बताए जा रहे हैं।
प्राप्त खबर के अनुसार गांव का पूरन चौहान व उसका पड़ोसी कादिर उर्फ मुन्ना अंसारी सोमवार की रात ग्राम सभा हेवती से शराब के नशे में आपस में झगड़ा करते हुए गांव में आए। गांव में पहुंचते ही दोनों का झगड़ा मारपीट में बदल गया। इस बीच कादिर के पक्ष से कुछ और लोग भी मिलकर पूरन को पीटने लगे। मारपीट होते देख पूरन के पिता राजेश चौहान बीच-बचाव करने पहुंचा कि हमलावरों ने राजेश को पटरी से पीटकर फरार हो गए। घायलावस्था में परिजन आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा ले गए जहां डॉ ने जिला सप्ताल रिफर कर दिया।घटना की सूचने मिलने पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने घायल राजेश को जिला अस्पताल भेजवाया। लेकिन राजेश ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।
इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी निचलौल डीके उपाध्याय ने बताया कि शराब के नशे से हुए आपसी विवाद है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर 6 लोगों के विरुद्ध गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया गया।जिसमें दो लोगो की गिरफ्तारी भी कर ली गई है।
मृतक के परिजनों ने हेवती चौराहे को किया जाम
मृतक के परिजनों ने मंगलवार को लगभग एक बजे सिसवा सिंदुरिया सड़क को जा। कर दिया तथा हत्यारो के सम्पूर्ण गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया मौके कोठीभार पुलिस व सिंदुरिया ने पहुंच कर भीड़ कंट्रोल किया तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी निचलौल डी के उपाध्याय व कोठीभार थानाध्यक्ष के अथक प्रयास से जाम को समाप्त कराया गया। तथा डेढ़ सेक्शन पी ए सी ग्राम सभा मे तैनात कर दी गई।