उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
42 शीशी अवैध नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार
उमेश मद्धेशिया, नौतनवा महराजगंज: बुधवार को पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर नेपाल से अवैध शराब लेकर आ रहे आरोपित को पकड़ा।
उसके कब्जे से 42 शीशी अवैध नेपाली शराब बरामद की गई। पूछताछ में उसकी पहचान रामदास उर्फ ललऊ निवासी छपवा थाना नौतनवा जनपद महाराजगंज के रूप में हुई। पूछताछ के बाद आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज करके चालान कर दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक संजय कुमार, कांस्टेबल सुशील कुमार, संजय यादव व एसएसबी की टीम मौजूद रहे।