लड़की भगाने के मामले में एक गिरफ्तार
बृजमनगंज/महराजगंज अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बृजमनगंज पुलिस टीम ने पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त प्रवीण यादव निवासी ग्राम बेलसड़ थाना बृजमनगंज जनपद महराजंगज को मुखबिर की सूचना पर शनिवार को गिरफ्तार किया गया।इस मामले में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि अभियुक्त प्रवीण यादव को न्यायालय रवाना किया गया है। इस मामले में आवेदक द्वारा थाना पर खुद की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में तहरीर दी गई थी।जिसके आधार पर उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थानाध्यक्ष द्वारा थाना स्थानीय से अपहृता की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित किया गया । गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडिता की बरामदगी की गई। इस दौरान पुलिस टीम में उ नि भूपेंद्र प्रताप सिंह, राहुल कुमार, दिलीप चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।