हत्या के आरोप में दो अभियुक्त समेत एक अभियुक्ता गिरफ्तार

धर्मेंद्र साहनी, कैंपियरगंज,गोरखपुर। थाना कैम्पियरगंज से मु0अ0सं0 608/22 धारा 498ए, 304 बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित दो नफर अभियुक्त व एक नफर अभियुक्ता गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने एवं जनपद में हो रहे महिला सम्बन्धित अपराधो व दहेज हत्या को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद गोरखपुर के थाना कैम्पियरगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0 608/22 धारा 498ए, 304 बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट के नामित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कैम्पियरगंज भुपेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 11.12.2022 को ग्राम ठाकुरनगर टोला मोहलीपुरवा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर से अभियुक्तगण 1. अजीत सहानी पुत्र मोतीलाल उम्र करीब 24 वर्ष 2. मोतीलाल सहानी पुत्र जयदत्त सहानी उम्र करीब 50 वर्ष व अभियुक्ता 3. गुजराती देवी पत्नी मोतीलाल सहानी उम्र करीब 47 वर्ष निवासीगण ग्राम ठाकुरनगर मोहलीपुरवा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
- अजीत सहानी पुत्र मोतीलाल उम्र करीब 24 वर्ष
- मोतीलाल सहानी पुत्र जयदत्त सहानी उम्र करीब 50 वर्ष
- गुजराती देवी पत्नी मोतीलाल सहानी उम्र करीब 47 वर्ष निवासीगण ग्राम ठाकुरनगर मोहलीपुरवा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
अभियोग का विवरण जिसमे गिरफ्तारी हुई
मु0अ0सं0 608/22 धारा 498ए, 304 बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर
घटना का विवरणः-
वादी की लड़की पूनम उम्र 21 वर्ष की शादी करीब डेढ वर्ष पहले अजीत पुत्र मोतीलाल नि0 ठाकुरनगर मोहलीपुरवा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर के साथ हुई थी जिसे प्रतिवादी गण द्वारा कम दहेज लाने के लिए ससुराल वाले सास ,ससुर, देवर व पति द्वारा प्रताड़ित करना व वादी को पूरा शंका है की वादी के लड़की के ससुराल वालो द्वारा लड़की की हत्या कर देने के सम्बन्ध मे
गिरफ्तारी दिनांक/ घटनास्थल व समय
11.12.2022/09.45 बजे ग्राम ठाकुरनगर टोला मोहलीपुरवा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर से
गिरफ्तारी करने वाली टीम
उनि0 प्रभात सिंह चौकी प्रभारी करमैनी थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर
का0 अजय कुमार सिंह थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर
का0 अवनीश यादव थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर
म0का0 अराधना गौड़ थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर
म0का0 रितू कश्यप थाना कैम्पियरगंज