स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका सहित ग्रामीण इलाकों में भी रही भारत पर्व की धूम

स्वंतत्रता दिवस पर ले संकल्प नगर स्वच्छ तभी हम सभी स्वस्थ :शकुंतला जायसवाल
सिसवा बाजार: 77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिसवा बाजार नगर छेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में भी स्वंतत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान सिसवा नगर पालिका परिसर में एक भव्य समारोह को सम्बोधित करती हुई पालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारतअभियान के तहत स्वच्छ नगर स्वस्थ नगर के मिशन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि जब ‘नगर स्वच्छ तभी हम भी स्वस्थ’ इस मिशन के तहत नगर में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत नगर को स्वस्थ व स्वछ रखने का संकल्प दिलाया।इस दौरान उन्होंने इस समय नगर में हो रहे विकास कार्यो को उपस्थित जनता के समछ रखा व मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नगर में विकास के प्रति रुचि व विकास कार्यों में धन की कमी न होने देने के लिये उन्हें धन्यवाद
के साथ आभार वक्त कर सभी को स्वंतत्रता दिवस की बधाई दी।इस दौरान पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिजेश जायसवाल ने इस भव्य समारोह में आये नगर के सभी गणमान्य लोगों व नगर की जनता का आभार प्रकट कर इस भारत पर्व पर सबको बधाई व शुभकामनाएं दी।इस दौरान कार्यक्रम को अतिरिक्त एस डी एम महेंद्र प्रताप ,रामनरायन जायसवाल, गोविंद सोनी सभासद अश्वनी रौनियार, जितेंद्र वर्मा ने भी ने भी संबोधित किया इस दौरान रामेश्वर जायसवाल, अमरेंद्र मल्ल, मुन्ना गोड़, बच्चन लाल,लाले सिंह,सहित पालिका के समस्त कर्मचारी व सफाई कर्मी उपस्थित रहे।इस अवसर पर ग्रामीण इलाकों सहित नगर के समस्त विद्यालयो सेंट जोसेफ्स स्कूल में ओ ये जोसेफ, एस के एस डी प्रशांत सिंह,मलवरी कान्वेन्ट स्कूल में शुभ्रा सिंह ,चोखराज इण्टर मीडिएट कालेज में प्रधानाचार्य गजानन मणि त्रिपाठी, प्रेम लाल सिंघानिया में प्रधानचार्य शशिकला सिंह ,थाना कोठीभार में प्रभारी निरीक्षक सुनील राय,सिसवा पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी मंगला प्रसाद ,राम जानकी मंदिर परिसर में अध्यक्ष मनोज केशरी व जितेंद्र वर्मा ने झंडारोहण किया।