महाराजगंज
किसान दिवस के उपलक्ष मे भारतीय किसान संघर्ष समिति के द्वार केन्द्रीय कार्यालय गोरखपुर बैठक किया गया
Deepak ki riport
बैठक मे उपस्थित भारतीय किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री देव उपाध्याय ने काफी दूख प्रकट किया! किसानों को हर अस्तर के परेशानियों का सामना करना पड़ता है! खादो के काला बाजारी के वजह से किसानों को समय से खाद बीज उपलब्ध नही हो पा रहा है।खाद बीज के लिए किसान भटकता रहा लेकिन सरकार किसानों के दिक्कतों का अन्देखी करता रहा किसान प्राकृतिक आपदा एवम् सरकार के नीति से परेशान हो चुका है ।देश के 70%किसान सरकार के खिलाफ आन्दोलन करने के लिये मजबूर होंगे ।
बहुत ही नम आँखो से चौधरी चरण सिंह को याद किया गया ।