गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के डी मास्क संस्था के लोगों ने कुशीनगर स्थित भगवान बुद्ध की पर निर्वाण स्थलीय पहुंचकर 84 हजार का दीप जलाकर दीपदान का कार्यक्रम किया आपको बता दे की छोटी दीपावली के दिन जहां लोग भगवान राम को अयोध्या लौटने की खुशी में द्वीप चलाते हैं वहीं इस संस्था के लोगों ने भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल जाकर दीपदान करना एक अलग संदेश देता है इन लोग का कहना था कि जब भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था तो उसी समय कुशीनगर में हर घर के लोगों ने पांच दीप जलाया था और इस कार्यक्रम का मकसद भगवान बुद्ध के नीतियों को लोगों में प्रचार करना और यह कार्यक्रम लगातार 5 वर्षों से किया जाता है और इस कार्यक्रम में 1000 लोग लगभग शामिल हुए संस्था के अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह, शिंवाग सिंह, एस.पी.सिंह, रामबंदन सिंह, महेंद्र प्रताप मल्ल,रबिन्द्र पीएस, आदित्य प्रताप सिंह, मारंकडेय सिंह, प्रमुख अर्चना प्रदीप सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, जर्नादन सिंह”फौजी, राजेश सिंह, जितेन्द्र सिंह, प्रदुम्न सिंह, एन.बी.पटेल, डा.रामाकांत कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।