छठ पर्व पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देकर महिलाओं ने की आराधना
क्षेत्र की दर्जनों गांवों की महिलाओं ने रखा निर्जल छठी व्रत प्रातः कालीन सूर्य को अर्घ्य दें कर पूर्ण होगा व्रत
बृजमनगंज/महराजगंज छठ पर्व बृजमनगंज नगर पंचायत सहित क्षेत्र के दर्जन भर गावों में रविवार को परंपरागत रूप से आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया गया। व्रती महिलाएं पूरा दिन निर्जल व्रत रही। शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देंकर उनकी आराधना की। सोमवार को प्रात:कालीन सूर्य को अर्धय अर्पित कर व्रत तोड़ेंगी। इसके पूर्व व्रती महिलाओं ने शनिवार को दिन में व्रत रहने के उपरांत शाम को स्वच्छता से धुले स्थान पर चूल्हे को स्थापित कर अक्षत, धूप, दीप व सिंदूर से उसकी पूजा की। इसके बाद प्रसाद के लिए रखे हुए आटे से फुल्के तथा साठी की खीर बनाई। इसे ‘रसियाव-रोटी भी कहा जाता है। बाद में चौके में ही ‘खरना कीं। यही रसियाव-रोटी खाने के बाद उनका छठ व्रत शुरू हो गया जो सोमवार को प्रात:कालीन सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के बाद पूर्ण होगा।बृजमनगंज नगर पंचायत के ठाकुरद्वारा स्थित शिव पोखरें, पश्चिमी छोर पर स्थित साहब पोखरा इसके साथ विकास खंड क्षेत्र के गुजरौलिया, महुलानी, लेहड़ा, शिवपुर, बंजरहा सोनबरसा, गोपालपुर, गोलसगर, महुआ घाट, सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर काफी संख्या में महिलाओं ने पूरे विधि-विधान से शाम को अस्ताचलगामी सूर्य की आराधना कर पूजा अर्चना की। इस दौरान पोखरों पर मेला जैसा माहौल रहा। इस दौरान नगर पंचायत बृजमनगंज में ठाकुर द्वारा पोखरा पर आए जागरण कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण व देवी – देवताओं के झांकी की मनमोहक प्रस्तुति की गई।छठी मैया के भक्ति गीतों पर श्रद्धालु देर शाम तक झूमते रहे। भक्ति गीतों व मनमोहक दृश्यों से पूरा पांडाल भक्ति मय रहा। इस अवसर पर पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल, योगेंद्र यादव, उदयराज यादव, हरिशचंद्र सोनकर, किशन जायसवाल मंटू, सभासद जेपी गौड़, मनोज जायसवाल, महेश जयसवाल, रवि वर्मा, विनोद जायसवाल, श्याम प्रकाश छोटू, आशीष जायसवाल,सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे । इस दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चुस्त- दुरुस्त रही पुलिस बल के साथ प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर तिवारी ने मुस्तैद रहे। इसके साथ महिला पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस निगरानी करती रही। तो वही नगर पंचायत कर्मी नगर हरेंद्र चौधरी, मो. अली, दिलीप, सत्य प्रकाश, राकेश कुमार, मोहन यादव, अनूप चौहान, सफाई नायक इरफान,व्यस्था में जुटे रहे। पोखरों की साफ- सफाई करा कर विधिवत रूप से सजाया गया। रात में झालरों व रंगबिरंगे लाइटों से प्रकाश की व्यवस्था की गई।पूरा क्षेत्र भक्तिमय रहा। आज प्रात:कालीन अर्घ्य दिया जाएगा। अर्ध्य देने के बाद व्रती महिलाएं पारण करेंगी।