क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर परतावल में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की हुई बैठक,

परतावल
महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल में कप्तानगंज रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास संगठन के जिला उपाध्यक्ष नवीन चंद त्रिपाठी के नेतृत्व में परतावल ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक बैठक आहूत की गई जिसमें क्षेत्र के तमाम बीडीसी सदस्यों ने भाग लिया बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सरकार से कुछ मांगों को लेकर रहा।
क्षेत्र पंचायत सदस्यों की सरकार से यह मांग थी कि बीडीसी सदस्य को 10 लाख प्रतिवर्ष विकास निधि दिया जाए, अन्य जनप्रतिनिधियों की भांति बीडीसी सदस्यों को भी मानदेय 5000 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाये। ₹500 ब्लॉक पर आने जाने हेतु मीटिंग होने पर दिया जाए। न्याय पंचायत में एक कार्यालय जनता से संवाद के लिए बनाया जाए ।स्वयं व परिवार की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस बनवाने मे प्राथमिकता दी जाए । ब्लॉक आने जाने में दुर्घटना होने पर 10 लाख का जीवन बीमा दिया जाए। क्षेत्र योजना समिति का निर्माण योजना समिति के अनुरूप किया जाए व बीडीसी सदस्यों को स्थान दिया जाए। पेशन की भी व्यवस्था की जाए सहित 10 मांगों को लेकर या बैठक की गई।
बैठक में ईश्वर यादव,चतुर्भुज पाण्डेय,कुतुबुद्दीन, तबारक अली, हरिकेश यादव,श्रीनिवास,संध्या पासवान,अनिल उपाध्याय, रोशनी देवी,शाहबान,हाजरा खातून,कुलवंता देवी,नर्वदा निषाद सहित तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।