जीत के बाद प्रथम आगमन पर विधायक का क्षेत्रवासियों द्वारा जोरदार स्वागत,

कौड़ीराम, गोरखपुर। बांसगांव विधान सभा सुरक्षित 327 से लगातार दूसरी बार जीत दर्जकर बघराई और कौड़ीराम चौराहे पर पहुँचे विधायक विमलेश पासवान का भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों द्वारा फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया गया।
विधायक के आगमन पर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।
ग्राम सभा बघराई में स्वागत कर्ता राजेश राय,अमित राय, चन्द्रभान राय, आकाश राय निक्कू,ज्ञानसागर राय,पौहारी राय,चंद्रदेव राय एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
इसी प्रकार कौड़ीराम में भाजपा कार्यकर्ताओं, हिन्दू युवा वाहिनी,भाजयुमो के कार्यकर्ताओं के द्वारा कौड़ीराम चौराहे पर फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया गया।
फैक्सफेड के डायरेक्टर भाजपा के वरिष्ठ नेता मार्कण्डेय राय, महंथ सिंह, नरेंद्र रध्वज सिंह, डॉ0 रतन राय,जिला पंचायत सदस्य विशाल रध्वज सिंह, शुभम दूबे, मण्डल अध्यक्ष अनिल दूबे, सांसद प्रतिनिधि अरविन्द पाण्डेय,मोनू राय, व्यापार मण्डल अध्यक्ष विनय सेठ एवं कौड़ीराम के व्यवसायियों द्वारा स्वागत किया गया।
इसी क्रम में कनैचा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपक राय द्वारा भी फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। प्रधान प्रतिनिधि दीपक राय के साथ ग्रामवासी भी अपने विधायक का फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किये।