कार्तिक पूर्णिमा व गुरु नानक जयंती पर जिलाधिकारी ने वृद्धजनों को वितरित किया गर्म वस्त्र,
बुजुर्ग और असहाय की सेवा से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं है: राजेश जयसवाल*
फरेंदा, महराजगंज
फरेंदा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा गणेशपुर में आधारशिला वृद्ध आश्रम पर शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा व गुरु नानक जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत हो राज्यपाल द्वारा भेंट की गयी सामग्रियों के अनावरण के साथ वृद्ध जनों को गर्म वस्त्र वितरण किया गया।
जिलाधिकारी ने इस दौरान वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर वहाँ रह रहे वृद्धजनों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होनें वृद्धजनों से बातचीत कर उनका हालचाल लिया। वृद्धजनों ने जिलाधिकारी से अपनी कुछ इच्छाओं को भी व्यक्त किया, जिसमें गोसेवा हेतु गाय, प्रकाश व्यवस्था व गीजर हेतु सोलर प्लांट, और निकट में स्थित देवदह स्थल का विकास शामिल था। जिलाधिकारी महोदय द्वारा संस्था के लिए आवश्यक सभी वस्तुओं को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में यूपी सिस्टर अतिथि के रूप में पहुंचे नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा बुजुर्गों और असहाय की सेवा से बड़ा धर्म कोई नहीं है। बीजों की सेवा से परिवार खुशहाली की ओर बढ़ता है । वृद्धजन समाज व परिवार की रीढ़ होते हैं।
संस्था के वाइस चेयरमैन गोस्वामी शशांक भारती द्वारा कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी महोदय व उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी फरेंदा श्री दिनेश कुमार मिश्रा, समाज कल्याण अधिकारी श्री सुधीर पांडेय , प्रदीप कटियार, कमलेश शर्मा ,आशीष जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।