महराजगंज

सरकार के द्वारा आठ साल का कार्यकाल पूरा होने पर गिना रही है सुशासन की बेमिसाल उपलब्धियां लेकिन वास्तविकता तो कुछ और ही बता रही है

संजय सिंह बस्ती
जहाँ सरकार के द्वारा आठ साल का कार्यकाल पूरा होने पर सुशासन की बेमिसाल उपलब्धियां गिनवाई जारही है वहीं दूसरी तरफ बस्ती की पुलिस तालिबानी इंसाफ करती दिख रही है अभी दुबौलिया थाने का आदर्श उपाध्याय का मामला खत्म भी नहीं हुआ है, पैकोलिया थाने के सिपाहियों के कारनामें सामने आ गए उनके ऊपर मारने पीटने का लगा आरोप पीड़ित शनि कुमार पहुंचा न्याय के लिए एसपी कार्यालय,मामूली जमिनी विवाद को लेकर पहले विपक्षी ने जमकर मारपीट किया फिर डायल 112 पर खुद ही फोन करके पुलिस को बुलाया आई पुलिस नें पीड़ित को ही लेकर थाने गई और थाने मे विपक्षी के दबाव में आकर सिपाही शक्ति सिंह नवीन और अन्य दो सिपाहियों ने पीड़ित को ही जमकर पीटा।
पीड़ित शनि कुमार ने अपने परिवार के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।
यह पूरा प्रकरण पैकोलिया थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव का है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!