बुराईयों को खत्म कर करें देश, समाज का विकास : ओमप्रकाश पासवान
गोरखपुर। असत्य पर सत्य की जीत का महा पर्व विजयादशमी हमें इस बात की सीख देता है कि हमें बुराईयों को खत्म कर सत्य के मार्ग पर चलते हुए देश, समाज का विकास करना चाहिए।
उक्त बातें 318 विधानसभा महराजगंज प्रत्याशी ओमप्रकाश पासवान ने कही। उन्होंने सभी जनमानस को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज़ बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया जाता है लेकिन इसके साथ ही हमे अपने भीतर की बुराईयों को भी दहन करना चाहिए।
बसपा नेता ओमप्रकाश पासवान ने कहा कि आज़ महंगाई चरम पर पहुंच गयी है, लोगों की जेब खाली हो गया है। जिम्मेदार इससे अनजान होकर जश्र मना रहे हैं। ओमप्रकाश पासवान ने कहा कि आज किसानों की चिंता नहीं है जबकि अन्नदाता आंदोलन कर रहा है।
विजयादशमी के अवसर पर बसपा नेता ओमप्रकाश पासवान ने सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए जनता के मंगल की कामना किया।