वृद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु। मोके पर पहुची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में।
महराजगंज कोठीभार स्थानीय नगर के असमन छपरा में अपनी बेटी दामाद के साथ रह रही 70 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो जाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय सरस्वती देवी सिसवा नगर के असमान छपरा टोले पर अपने बेटी दामाद के साथ पिछले कुछ समय से तरह रही थी। बताया जाता है कि उक्त महिला अपने घर की संपत्ति बेचकर अपनी बेटी दामाद के साथ आकर रहने लगी। संपत्ति बिक्री से प्राप्त धन राशि में कुछ पैसे अपने बेटा बहू को दे दिया था। कुछ अपने पास बैंक आदि में रखे हुई थी। इस महिला कि आज नाश्ता आदि करने के बाद हालत बिगड़ने के बाद उसकी मृत्यु हो गई।सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि स्थिति को देखते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। रिपोर्ट आने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।