महाराजगंज
लाल बालू खनन करने की सूचना पर पहुंचे अधिकारी,
लक्ष्मीपुर महराजगंज= खलिकगढ़ गांव में रोहिन नदी के किनारे इन दिनों लाल बलुई मिट्टी खनन का सिलसिला जोरों पर चल रहा है। जिससे कारण आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है ।लगातार लाल बलुई मिट्टी खनन कार्य की जानकारी किसी ने एसडीएम नौतनवा रामसजीवन मौर्या को दी।इसकी सूचना पाते ही पुरंदरपुर पुलिस के साथ एसडीएम नौतनवा मौके पर पहुंच गए, एसडीएम ने खनन विभाग को मामले में जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। लोगों का कहना है कि खनन माफिया इलाके में सक्रिय हैं। जिन पर रोक नहीं लग पा रही है। क्षेत्र के रोहिन नदी किनारे चोरी छिपे लगातार खनन कार्य किया जा रहा है। लोगों ने इस पर रोक लगाने की मांग की है।इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि एक किसान अपने खेत में से बिना आदेश के मिट्टी निकाल रहा था।