संविदा कर्मियों को समझाने पहुँचे अधिकारी, कोविड वैक्सिनेशन का ग्राफ घटा,
बोले कर्मचारी, मांगे पूरी न होने तक जारी रहेगा धरना
महराजगंज जनपद में स्वास्थ्य सेवाएं और कोविड वैक्सीनेशन की धीमी गति और लक्ष्य पूर्ण ना होने पर जिला प्रशासन हरकत में आया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर धरना दे रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों व पास जाकर उनकी मांगों को सुना और उनसे संवाद किया। उन्होंने कहा कि आप लोग ड्यूटी पर पहुंच जाइए आप लोगों की मांगे हम पत्राचार के माध्यम से सरकार को अवगत कराएंगे लेकिन धरना दे रहे कर्मचारियों में संविदा कर्मियों ने अधिकारियों की एक न सुनी उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हम अनिश्चितकालीन धरना देते रहेंगे और कार्य बहिष्कार करते रहेंगे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आह्वान पर संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रक्खा। जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में गृहजनपद ट्रांसफर, समान कार्य समान वेतन समेत 7 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना किया गया। एसडीएम साईं तेजा सीलम अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीओ सिटी मौके पर पहुंचे उन्होंने धरना दे रहे संविदा कर्मियों से बात कर उनकी मांगे सुनी। संविदा कर्मचारी संघ महाराजगंज के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा और उनके प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट महाराजगंज को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी जायज मांगों को मांगा और कहा कि प्रदेश नेतृत्व धरने को लेकर जो निशान दिशा निर्देश देगा वह आगे किया जाएगा आगे से अनुमति लेकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया जाएगा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी हम अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि एसेंशियल सर्विस प्रभावित नहीं होने देंगे। इस दौरान महामंत्री प्रज्ञानंद सागर, नगर मजिस्ट्रेट सीओ सिटी कोतवाल महाराजगंज,धरना दे रहे समस्त संविदा कर्मी, उपस्थित रहे।