महाराजगंज
शिक्षा के मंदिर में रात भर लगे अश्लील ठुमके

लक्ष्मीपुर/महराजगंज
लक्ष्मीपुर क्षेत्र में सोंधी स्कूल परिसर में अश्लील नृत्य का वीडियो वायरल हो रहा है। इससे विभाग में हड़कंप मच गया है। गांव में किसी आयोजन में डांस का वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो चार दिसंबर की रात का बताया जा रहा है। नृत्य में अश्लीलता साफ झलक रही है। वहीं, ग्राम पंचायत सोंधी के कुछ लोगों का कहना है कि सरस्वती का मंदिर कहे जाने वाला सरकारी स्कूल परिसर में आर्केस्ट्रा का आयोजन करके अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाये गए। विद्यालय परिसर में बारबालाओं ने अश्लील नृत्य किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी अगनित कुमार का कहना है कि स्पष्टीकरण मांगा गया है