सुरक्षित यातायात की दिलाई शपथ हुआ गोष्ठी का आयोजन,
पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
यातायात नियमों का करें पालन, हेलमेट और शीट बेल्ट का करें प्रयोग
परतवाल
यातायात माह के तहत सड़क सुरक्षा व सुरक्षित यातायात के लिए पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित में सुरक्षित यातायात की शपथ प्राचार्य योगेश कुमार दूबे ने छात्र छात्राओं और शिक्षकों को दिलवाया। उन्होंने कहा कि यातायात के नियम जनमानस की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें। तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं। ड्राइविंग के नियमों का पालन करें। गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। शराब पीकर नशे की हालत में गाड़ी नहीं चलाना चाहिए। इसके बाद गोष्ठी का आयोजन हुआ। संरक्षक डा. अजय कुमार पांडेय ने कहा कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। हमेशा सावधानी से वाहन चलाए। उन्होंने सीट बेल्ट बांधने एवं हेलमेट लगाने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से अपनी सुरक्षा बढ़ती है। साधुशरण दीक्षित पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के प्रधानाचार्य सुशील कुमार शुक्ल ने कहा कि नियम और कानून हमारी सुरक्षा के लिए है यदि हम यातायात नियमों का पालन करें तो दुर्घटनाओं का प्रतिशत कम हो सकता है। इस अवसर पर धर्मेंद्र पटेल, बृजेश्वर सिंह,अजय कुमार यादव, अमित यादव, मनोज गौड़, निरंजना त्रिपाठी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।