संविधान दिवस पर दिलायी शपथ

लक्ष्मीपुर/महराजगंज भारतीय संविधान के प्रति अपनी निष्ठा व प्रतिबद्धता को जताने के उद्देश्य से संविधान दिवस लक्ष्मीपुर में बड़ौदा यूपी बैंक में मनाया गया। बैंक अधिकारी, समाज सेवी, बैंक ग्राहकों को संविधान के प्रति अपने दायित्व निर्वहन की शपथ ली। इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का शपथ ग्रहण कार्यक्रम क्षेत्र के विभिन्न सरकारी संस्थानों तथा विद्यालयों में हुआ। प्रशासनिक कार्यालयों के अलावा, सरकारी विद्यालयों में भी संविधान की शपथ दिलाई गई। 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित किया गया था। संविधान के प्रति अपनी निष्ठा,दायित्व का निर्वहन करने की प्रतिबद्धता दोहराई गयी। इस दौरान शाखा प्रबंधक रविकृष्ण दास, डब्लू दास, विकास कुमार, मिथलेश, योगेन्द्र प्रसाद,डा. प्रभू नाथ गुप्ता, आदि शामिल रहे।