ग्राम न्यायालय कैम्पियरगंज में संविधान दिवस पर दिलाया गया शपथ
धर्मेन्द्र साहनी,कैम्पियरगंज, गोरखपुर।
ग्राम न्यायालय पर मौजूद समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को न्यायाधिकारी राहुल आनंद ने संविधान दिवस की शपथ दिलाई 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. संवैधानिक मूल्यों को प्रमोट करने के लिए सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट मंत्रालय ने संविधान दिवस मनाने का फैसला किया था। राष्ट्रीय संविधान दिवस को राष्ट्रीय कानून दिवस और भारतीय संविधान दिवस के नाम से भी जाना जाता है।
संविधान सभा ने मौजूदा संविधान को विधिवत रूप से 26 नवंबर 1949 को स्वीकार किया था हालांकि स्वीकार करने के दो महीने बाद यानी 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया था इस वजह से 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। न्यायाधिकारी राहुल आनंद ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर उनके पद चिन्हों पर चलने की शपथ दिलाई की हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में एततद्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं इस अवसर पर बार अध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण यादव,मंत्री कमलेश कुमार,शासकीय अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार सिंह,प्रभु नारायण पांडेय,छोटेलाल,श्रीभागवत मौर्य,सुनील मिश्र, पेशकार संजय चौधरी ,अधिवक्तागण व कर्मचारी मौजूद रहे।