आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार का नियमित वितरण नहीं हो रहा है, 6 महीने से बच्चों को नही मिल रहा सूखा राशन।
ग्राम प्रधान व कोटेदार मिल कर रहे गुमराह,तीनों केंद्र का राशन नही है हमारे पास ।
लक्ष्मीपुर महराजगंज
अब तक आंगनवाड़ी के लाभार्थियों को सूखा राशन ठीक से नही मिल रहा है। लक्ष्मीपुर ब्लॉक के राजमंदिर खुर्द गांव की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नही मिलता गेंहू और चावल। लक्ष्मीपुर ब्लॉक के राजमंदिर खुर्द कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में पीछे जाता दिख रहा है। जिसका कारण है, आंगनबाड़ी से जुड़े बच्चों और महिलाओं को सूखा राशन देने की नयी व्यवस्था, जो कि कई अनियमितताओं की शिकार है। कोटेदार का कहना है कि यहाँ पर तीन केंद्र है हमारे पास दो केंद्रों का ही राशन उठान किया गया है। उठान के बाद ग्राम प्रधान के पास सुरक्षित रखा गया है।जिसमे कुल 18 कुन्तल राशन है।
लेकिन पिछले 6 महीनों से ये राशन नियमित रूप से वितरित नही किया जा रहा है राजमंदिर खुर्द की सैकड़ों महिलाएं इस बुरे दौर से गुजर रहीं हैं जब उनके बच्चों को आंगनवाड़ी पोषाहार योजना से कोई अनाज नहीं मिल पा रहा है। इसकी मुख्य वजह है उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी पोषाहार योजना का ट्रांजिशन पीरियड। जो कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को भी नही पता है कि उनको कब और कहा से पोषाहार मिलेगा।
अनुराग कुमार मिश्रा का कहना है कि तीनों केंद्र का राशन कोटेदार को दिया गया है। जाँच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।