भाजपा सिसवा मंडल की कार्यशाला का हुआ आयोजन
सिसवा बाजार/कोठीभार
सोमवार को भाजपा मण्डल सिसवा की कार्यशाला व मंडल के सभी मोर्चे के कार्यकर्ताओं की सामुहिक बैठक सिसवा नगर स्थित कमानी धर्मशाला में आयोजित की गई।बैठत की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दीपक चौधरी व कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री रामेश्वर जायसवाल ने किया।
इस कार्यशाला व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधानसभा317 सिसवा प्रभारी हरि नाथ भाई ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है कार्यकर्ता अपने जिम्मेदारी का निर्वहन कर आगामी चुनाव को देखते हुए सरकार की योजनाओं को जनता के बीच मे ले जाकर गाँव मे बूथों पर चौपाल के माध्यम से जनता के बीच मे रखे।जो लोग सरकार के योजनाओं के लाभवर्ती है उनसे मिलने का कार्य बूथों के कार्यकर्ता करें व उनसे मिलने का कार्य करे।एक बार फिर कार्यकर्ताओं के बल बुते पर पार्टी फिर से प्रदेश में सरकार बनायेगी।इस दौरान प्रंतीय परिषद के सदस्य रामनरायन जायसवाल व मंडल प्रभारी जगदीश मल्ल ने भी कार्यकर्ताओं को संम्बोधित किया।इस कार्यशाला बैठक के दौरान भाजपा 317 विधानसभा विस्तारक विनय दुबे,वरिष्ठ भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव ,प्रमोद जायसवाल,पूर्व ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष नागेंद्र मल्ल,पूर्व प्रधान गिरिजेश जायसवाल,उत्तर प्रदेश नाटक अकादमी सदस्य अमित अंजन,पूर्व मंडल अध्यक्ष निचलौल चन्दन गुप्त,मंडल अध्यक्ष निचलौल अभिषेक पांडेय,अनुसूचित जाति जिला महामंत्री राकेश कनोजिया, पिछड़ा वर्ग जिला महमंत्री मदन राजभर,संतोष मल्ल, गणेश खरवार,रणधीर सिंह,उत्तम जायसवाल, रवि जायसवाल, धनज्जय दुबे,मुन्ना गोड़, राजेश वैश्य,राम मिलन,शिव तिवारी, हरिकिशुन कुशवाहा,आशीष सिंह,राकेश दुबे,