अयोध्याआगराउत्तरप्रदेशकानपुरकुशीनगरक्राइमखेलगोरखपुरझांसीटेक्नोलॉजीदेवरियापीलीभीतप्रयागराजबस्तीमहाराजगंजमिर्ज़ापुरराजनीतिलखनऊवाराणसीसिद्धार्थ नगर

एन एस एस के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

जीवन पद्धति और सेवा का आधार है एनएसएस: डॉ अजय

महाराजगंज l राष्ट्रीय सेवा योजना लोकतांत्रिक जीवन की पहचान एवं सेवा का आधार है, क्योंकि इसमें निस्वार्थ सेवा करने की भावना है और यह दर्शाता है कि किसी भी व्यक्ति या समाज का कल्याण अंततः सद मार्ग पर चलकर ही किया जा सकता है l
उक्त विचार सरदार वल्लभ भाई पटेल कन्या पीजी कॉलेज परतावल बाजार के राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय विशेष शिविर के समापन के अवसर पर अपने संबोधन में जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महाराजगंज के प्रचार डॉ अजय कुमार मिश्रा ने व्यक्त किया l उन्होंने कहा कि राष्ट्र और समाज के कल्याण की जिम्मेदारी युवा शक्ति के कंधों पर होती है युवाओं में ही किसी राष्ट्र की दशा और दिशा बदलने की क्षमता होती है राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्श वाक्य को अर्थशास्त्र करके ही स्वयं सेवक अपने उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं l
समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल कन्या पीजी कॉलेज परतावल के प्राचार्य डा राम दरस मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र-छात्राओं को समाज से जोड़ने का काम किया जाता है और उनके अंदर चतुर्दिक व्यक्तित्व का विकास हो इसके संकल्पना के भाव उनके मन के अंदर भरने का प्रयास किया जाता है l शिविर के समापन के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी कविता सिंह ने कहा कि एक-एक स्वयंसेवक को 24 घंटे के दिनचर्या के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के समान उद्देश्यों से इस शिविर में अवगत कराया गया l
कार्यक्रम अधिकारी किरण गुप्ता ने कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथि स्वागत किया और सात दिवसीय विशेष शिविर में छात्राओं द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को रेखांकित किया l प्राचार्य डॉ रामदरस मिश्रा ने मुख्य अतिथि डॉ मिश्रा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया l इस कार्यक्रम में प्रमोद कुमार संजीत सिंह अंगद सनी महेश जितेंद्र ओमकार श्रवण स्नेहा प्रभा स्वाति मल्ल आदि उपस्थित रहेl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!