अप्रवासी भारतीय सिंगापुर मेे 460 छात्रों को शिक्षित कर दिया रोजगार

गोला /गोरखपुर। इनसान की लगन और समाज के प्रति कुछ कर गुजरने की तमन्ना उन्हें उस ऊंचाई पर पहुचा सकती है जिसकी कल्पना हर कोई कर ही नहीं सकता। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के छोटे से गांव पोहिला में जन्म लेने वाले डा सत्यप्रकाश तिवारी की कहानी संघर्ष और उतार चढाव से भरी रही । जीवन पर्यंत दुसरो के लिए जीने वाले श्री तिवारी एक ऐसी विरासत जिसे प्रेरणा लेकर कोई भी तरक्की के पथ पर अग्रसर हो सकता है ।
बताते चलें ,बड़हलगंज विकासखंड के अंतर्गत पोहिला गांव निवासी अप्रवासी भारतीय श्री सत्य प्रकाश तिवारी ने सिंगापुर में अपने CARE अकादमी द्वारा भारत, फिलीपींस, इंडोनेशिया और म्यांमार के लगभग 460 छात्रों के साथ अपनी चार कक्षाओं के लिए स्नातक समारोह आयोजित कर छात्रों को रोजगार के लिए उनके कौशल विकास मे सुधार कर मदद करके उनके सपनों को साकार कर नई दिशा दिया।
सोशल मीडिया के माध्यम से अप्रवासी भारतीय डा सत्य प्रकाश ने बताया की सिंगापुर में
बुजुर्गों के लिए विशेष देखभाल करने वालों को प्रशिक्षित करने के लिए केयर अकादमी की स्थापना की है।
केयर अकादमी का उद्देश्य अच्छी तरह से प्रशिक्षित वरिष्ठ देखभालकर्ता प्रदान करना है ताकि वरिष्ठ नागरिकों की जरूरत के समय में अच्छी तरह से देखभाल की जा सके। सिंगापुर में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में काम करने के कई वर्षों के व्यक्तिगत अनुभव के बाद, CARE की प्रबंधन टीम ने अपने दम पर शुरू करने और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में काम करने का फैसला किया ताकि दूसरों को सिंगापुर में काम करने के नियमों और जटिलताओं के साथ-साथ बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिल सके। योग्य, कुशल और प्रशिक्षित कर्मियों। केयर एल्डरकेयर और हेल्थकेयर मार्केट में अपने विशाल अनुभव और संसाधनों के कारण बेहतर प्रशिक्षण विशेषज्ञता प्रदान किया है
केयर के संस्थापक और प्रबंध निदेशक, श्री सत्य प्रकाश तिवारी, मनोरोग नर्सिंग में पोस्ट-बेसिक योग्यता और स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन और जेरोन्टोलॉजी में स्नातकोत्तर योग्यता के साथ एक पंजीकृत नर्स हैं। श्री तिवारी ने तीन सिंगापुर में स्वैच्छिक कल्याण संगठनों (वीडब्ल्यूओ) का नेतृत्व और संचालन किया है। श्री तिवारी ने प्रभावी कार्यक्रमों को शुरू करने और संस्थागत विकसित करने की क्षमता में अपनी विशेषज्ञता के लिए एक शानदार प्रतिष्ठा अर्जित की है। डॉ सत्यप्रकाश तिवारी के
इस उपलब्धि पर समाज सेवी रोहित मिश्रा रोहित तिवारी निलेश तिवारी करुणेश तिवारी गोरखनाथ तिवारी अंकित तिवारी धीरज दुबे राहुल तिवारी ज्योति मणि तिवारी सोनू शुक्ला सहित सभी लोगों ने आभार प्रकट किया