उत्तरप्रदेशप्रयागराज
अब हिंदी में भी उपलब्ध होगी इलाहाबाद हाई कोर्ट के जजमेंट की कॉपी,हिंदी अनुवाद पोर्टल का आज से शुभारम्भ

इलाहाबाद/हाई कोर्ट के जजमेंट अब हिंदी में भी उपलब्ध हो सकेंगे, दरसल इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आज से एक पोर्टल लांच किया है इस पोर्टल में हाई कोर्ट द्वारा दिये गए फैसलों को हिंदी में अनुवाद करके अपलोड किया जाएगा जिससे कोई भी वेब साइट पर जाकर जजमेंट की हिंदी कॉपी लोड कर सकता है। अभी तक इलाहाबाद हाई कोर्ट के सभी फैसलों की आर्डर कॉपी इंग्लिश में ही उपलब्ध थी जिससे वादकारियों को परेशानी होती थी। अब वादकारी खुद हाई कोर्ट के जजमेंट को हिंदी में पढ़ कर समझ सकते है। आज पोर्टल का शुभारंभ एक समारोह में किया गया जिसमे चीफ जस्टिस प्रितिकार दिवाकर सहित हाई कोर्ट के कई सीनियर जज शामिल हुए