अब आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 0 से 6 वर्ष के बच्चों का पोषण ट्रैकर एप पर करना होगा फीडिंग,
21 से 27 मार्च के बीच केंद्रों पर स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्धा का होगा आयोजन
परतावल
परतावल ब्लॉक के सभागार में स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा के अंतर्गत क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का बैठक किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्धा के अंतर्गत महत्वपूर्ण जानकारी दी गई ।
बताते चले कि यह कार्यक्रम 21 मार्च से 27 मार्च तक चलेगा।मुख्य सेविका सीमा दुबे ने ब्लॉक सभागार में उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को जानकारी दिया कि आप अपने सर्वे में 0 से 6 साल तक के बच्चों का लंबाई ऊंचाई पोषण ट्रैकर एप्स पर लोड करे। साथ मे उन्हों ने बताया कि जो बच्चे स्वस्थ्य रहेंगे उनका स्वास्थ्य प्रमाण पत्र स्वत: ही जनरेट हो जाएगा जिसमें सभी बच्चों के पोषण की जानकारी प्राप्त होगी।
आज के इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभी मुख्य सेविकाओ में मिथिलेश सिंह,शारदा देवी,सुधा पांडेय ,अनामिका वर्मा के साथ ही साथ क्षेत्र की तमाम आगनवाड़ी कार्यकत्रियों में शशिबाला उपाध्याय, अमीरुन, प्रतिमा मल्ल, उर्मिला, पूनम पटेल,आशा तिवारी रीमा, सीमा, पूनम पांडे,विभा, आरती, उषा,शारदा पांडे,शिमला सहित तमाम आंगनवाड़ी कार्यकत्रिया मौजूद रही।