अब डी०एड० (विशेष शिक्षा)समकक्ष बीटीसी में डायरेक्ट प्रवेश ले सकेंगे अभ्यर्थी आईटीएम चेहरी महराजगंज
भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा संचालित बहूपयोगी रोजगारपरक पाठ्क्रम डी०एड०( विशेष शिक्षा) समकक्ष बीटीसी में परिषद ने सीधे प्रवेश हेतु स्वीकृति दे दिया है।इससे विशेष शिक्षा के प्रति अभ्यर्थी डायरेक्ट एडमिशन अपने मनचाहे संस्थानों में करा सकेंगे ।बता दें इस पाठ्यक्रम में प्रशिक्षित युवा स्पेशल स्कूल, प्राइमरी एव उच्च प्राइमरी में सामान्य शिक्षक एवम् विशेष शिक्षक के रूप में भी कार्य कर सकेंगे ।भारतीय पुनर्वास परिषद के इस आदेश से इच्छुक उम्मीदवारों को नामांकन का विशेष अवसर मिल गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए आई.टी.एम इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, चेहरी, फरेंदा रोड, महाराजगंज, यू.पी. के प्राचार्य शिरोमणि प्रजापति ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में शामिल न होने के कारण जो भी छात्र / छत्राएँ प्रवेश नहीं ले पा रहे थे उन्हें परिषद द्वारा बिना प्रवेश परीक्षा के डी एड आईडी व एच आई सीधे प्रवेश लेने सकते है,इच्छुक छात्र छत्राएँ निर्धारित प्रपत्रों के साथ दिनांक 10 नवंबर 2022 से पूर्व संस्थान पहुंच कर सीधा प्रवेश का लाभ ले सकते हैं।