ट्रांसफर के बाद भी नही मोह भंग हो रहा है एक अध्यापक का नही जाने को तैयार नवीन तैनाती जगह पर

पनियरा ब्लाक के कम्पोजीट विद्यालय राजमंदिर में एक ऐसे अध्यापक है जो 3 हजार का चेक को 30000 (तीस)हजार बनाके भुक्तान किए जिसमे ओ ससपेंट हुए ,उसके बाद फिर इनका ट्रांसफर हुआ अप्रैल में लेकिन फिर राजमंदिर का विद्यालय नही छोड़ना चाह रहे ,फिर मेरे द्वारा बीएसए और डीएम के सज्ञान लाया गया फिर इनका आदेश हुआ की विद्यालय पुनः बंटांगिया भेजा गया लेकिन उसकी भी अवहेलना कर रहे है। इनका नाम अनिल कुमार तिवारी है , इन पर उसका मुकदमा चल रहा है जो विद्यालय बनवाए है ओ धरातल पे है ही नही,एक विद्यालय राजमंदिर के ही राजस्व गांव ललकरपुर का,और एक पिपरिया का इन्ही के द्वारा बनवाया गया,और आज तक कभी भी विद्यालय पर समय से न आना। ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार पटेल ने बताया कि अध्यापक यह भी कहते है की मैं सरकारी आदमी हू मै तुम्हे सरकारी मुकदमे में फसा दूंगा मेरा विद्यालय है मैं जैसे डीएम,बीएसए मेरा कुछ नही कर पाएंगे ज्यादा से ज्यादा निलंबित करेंगे।