सम्पूर्ण समाधान दिवस में नहीं पहुंचा जिले का कोई जिमेद्दारअधिकारी,मायूस लौटे फरियादी

बांसगांव/तहसील में जुलाई माह के प्रथम दिन जिले से कोई आला अधिकारी नहीं आए। जिससे कई फरियादियों को मायूस घर लौटना पड़ा। पिछले कई दिनो से जिलाधिकारी के आने की सम्भावना से फरियादियो की संख्या काफी अधिक थी परन्तु जिले का कोई भी जिम्मेदार नही पहुचा जिससे बारिश के मौसम मे दूर दराज से आये फरियादी निराश होकर वापस लौट गये या तो अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी तथा संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर अपनी पीड़ा वयां किये |

बांसगांव नगर पंचायत निवासी देवव्रत सिंह तालमियार क्षेत्र में चारागाह भूमि को चिन्हित कराने के संदर्भ में उप जिलाधिकारी को अवगत कराया। उप जिलाधिकारी ने मौके पर राजस्व टीम गठित करने के लिए आदेश दिए।
इसी प्रकार बांसगांव से गौरव सिंह के द्वारा सरयू नहर में मौजा काटा गैनेज (किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था) बनाने के संदर्भ में उपजिलाधिकारी को अवगत कराया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय सिंह के द्वारा बांसगांव कुसमौल मार्ग के दोनों तरफ मिट्टी भरने के संबंध में ज्ञापन दिया।
इसी प्रकार सभासद विनय सिंह,संजय सिंह कृष्ण गोपाल सिंह सन्नी, दुष्यंत सिंह, रजनीश सिंह, द्वारा उपजिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि बांसगांव से कुसमौल मार्ग रोड पर शराब की दुकानों से लग रहे जाम से जनमानस को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश इस आशय के साथ दिया गया कि मौके पर जा कर समय-सीमा के अन्तर्गत जाच करके गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करे। इस दौरान सीओ बासगाँव प्रशाली गंगवार, नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्रा, सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे|