वैश्य पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य : नितिन गुप्ता
गोरखपुर। राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक अधिकारों से वंचित तथा शोषित समाज की लड़ाई लड़ने के उद्देश्य से निर्मित वैश्य पार्टी का एक सभा आज 8 अक्टूबर, दिन रविवार को राजेंद्र प्रसाद जयसवाल की अध्यक्षता में आर. एस. पब्लिक स्कूल मे संपन्न हुआ। सभा के मुख्य अतिथि और वैश्य पार्टी के उपाध्यक्ष प्रोफेसर ए के जायसवाल ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वंचित व शोषित समाज का भविष्य वैश्य पार्टी में ही सुरक्षित है। सभा के विशिष्ट अतिथि और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ ए के वर्मा ने भी वैश्य समाज पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर चिंता व्यक्त की। सभा की अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र प्रसाद जयसवाल ने कहा कि आने वाले समय में युवा, किसान, महिला सहित सभी वर्गों के लिए वैश्य पार्टी एक महत्वपूर्ण विकल्प बनेगा। सभा के आयोजक नितिन गुप्ता, प्रबंधक आर एस पब्लिक स्कूल ने कहा कि वैश्य पार्टी लगातार कई वर्षों से शोषित और वंचित समाज की हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रही है, यह बहुत ही सराहनीय है। सभा में उपस्थित प्रदीप गुप्ता ने कहा की वैश्य पार्टी निस्वार्थ सेवा और समर्पण के कारण तेजी से लोकप्रिय हो रही है। संभू शरण गुप्ता, मनोज गुप्ता, अरविंद गुप्ता आदि ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सामाजिक कल्याण के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस साहसपूर्ण अभियान की हृदय से सराहना की तथा हर कदम पार्टी के साथ देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। नई सोच और नई राजनीति के उद्देश्य के साथ वैश्य पार्टी सभी वर्गों की उम्मीद बनकर उभर रही है, अब वो दिन दूर नहीं जब वैश्य पार्टी नगण्य राजनीतिक सहभागिता वाले समाज के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म बन जाएगी । सभा में रामनारायण गुप्ता, छोटेलाल जयसवाल, अखिलेश कुमार, अरविंद गुप्ता, योगेंद्र कसौधन, अशोक जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, रामविलास, डॉ राधेश्याम गुप्ता, जगन्नाथ प्रसाद, मुकेश गुप्ता, रमेश, इंद्रेश, उमा लाल, मुन्ना गणेश जायसवाल, मुकेश, संतलाल, सोनू ,आनंद, रामाश्रय, विनोद सुरेंद्र तथा जगत प्रसाद आदि सम्मानित गणमान्य उपस्थित रहे।