सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नवजात बच्ची गायब, चोरी की आशंका,सीसीटीवी कैमरे के सहारे पुलिस चोर को तलाशने में जुटी

लक्ष्मीपुर महराजगंज
सीएचसी लक्ष्मीपुर से नवजात बच्ची (Newborn Girl) के गायब होने सनसनी फ़ैल गई। बच्ची के गायब होने के बाद से उसकी मां, पिता और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बच्ची के चोरी होने आशंका जताई है। बच्ची के गायब होने के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा कोमल प्रसाद मिश्रा भी अस्पताल पहुंच गए। सीओ ने अस्पताल परिसर के सभी सीसीटीवी फुटेज चेक कर संदेहियों को तलाशने के निर्देश दिए हैं।लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शनिवार रात नवजात बच्ची गुम हो गई, परिजनों ने अस्पताल परिसर में उसकी तलाश भी की लेकिन बच्ची नहीं मिली, आशंका जताई जा रहीं हैं कि अज्ञात बच्चा चोर उसे चुरा ले गए हैं। बच्ची गुम होने की सनसनी पूरे अस्पताल में फैल गई, परेशान बच्ची के परिजनों ने जमकर हंगामा कर रहे हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा कोमल प्रसाद मिश्रा ने कहा कि सूचना मिली है तफ्तीश करवा रहे हैं कि अस्पताल से नवजात शिशु कैसे गायब हो गया। उन्होंने कहा कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। अस्पताल में कौन अंदर था या आया था उसकी सीसीटीवी फुटेज चेक किये जा रहे हैं।