हरियाली दिवस के रुप में किया गया नए सत्र का आरंभ

पौधे और मनुष्य का संबंध जीव और जीवन का है समतुल्य -प्रो० त्यागी- पौधरोपण का उद्देश्य
विश्वविद्यालय परिसर में फलदार वृक्षों की वृद्धि करना – पिंटू साहनी – पर्यावरण की रक्षा करना सबकी जिम्मेदारी- धर्मेंद्र साहनी
गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के हिंदी एवं पत्रकारिता विभाग में नए सत्र का पहला दिन हरियाली दिवस के रूप में मनाया गया। अध्यक्ष प्रो० दीपक प्रकाश त्यागी की अध्यक्षता में विभाग के सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों ने हिंदी विभाग परिसर में आम, जामुन, पाकड़, चांदनी और गुलमोहर के पौधे लगाए। समाज सेवी संस्था राइज एंड शाइन सोसाइटी एवं पत्रकारिता परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंटू साहनी(एडवोकेट) ने कहा कि इस कार्यक्रम मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर में फलदार वृक्षों की संख्या में वृद्धि करने के साथ ही हरियाली का विकास करना है। छात्रों को संबोधित करते हुए विभाग के अध्यक्ष प्रो० त्यागी ने कहा कि पिछले सत्र का प्रारंभ पुस्तक के विमोचन से हुआ था, जबकि इस बार का सत्र आरंभ पौधरोपण से हो रहा है। उन्होंने कहा कि पौधों और मनुष्य का संबंध जीव और जीवन के समतुल्य है, इसलिए हम सभी को निरंतर पौधे लगाने के साथ ही उनका संवर्धन भी करना चाहिए, आशा है कि इन पौधों की वृद्धि की तरह ही विद्यार्थियों का भविष्य भी निरंतर प्रगति का कीर्तिमान स्थापित करता रहेगा। आगे कार्यक्रम में अपना संबोधन देते हुए प्रो० अनिल राय, प्रो० राजेश मल्ल एवं डॉ० रजनीश चतुर्वेदी ने छात्रों को हरियाली का महत्व समझाया। समाज सेवी संस्था की ओर से अधिवक्ता पिंटू साहनी, धर्मेंद्र साहनी,अमित कुमार, स्पर्श श्रीवास्तव, मो फैसल, मकसूद आलम ने भी पौधे लगाए। इस अवसर पर प्रो० प्रत्यूष दुबे, प्रो० विमलेश मिश्र, डॉ० नरेंद्र कुमार, डॉ० रामनरेश राम, डॉ० संदीप यादव, डॉ० अभिषेक शुक्ल एवं बीएजेएमसी और एमएजेएमसी के छात्र-छात्राएं तथा शोध छात्र आदि मौजूद रहे।