नवागत थानेदार ने पदभार संभाला सूचीबद्ध अपराधियों पर पुलिस की होगी कड़ी नजर-चन्द्रभान सिंह

बांसगांव। नवागत थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह ने वृहस्पतिवार की शाम को बांसगांव कोतवाली का पदभार ग्रहण करने के साथ ही काम-काज शुरू कर दिया।उन्होने पत्रकारों से हुई भेंट के दौरान कहा कि इलाके में कानून व्यवस्था को कायम रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस की पेट्रोलिंग को चुश्त दुरूस्त किया जायेगा। सूचीबद्ध अपराधियों की कड़ाई के साथ निगरानी की जायेगी।श्री सिंह ने कहा कि वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हे कानून के हवाले करने के काम में तेजी भी लायी जायेगी। लम्बित विवेचनाओं को पूरा करने के काम में तेजी लाने के साथ ही समाज में पुलिस का इकबाल भी बुलंद किया जायेगा। एक सवाल के जबाब में उन्होने कहा कि क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर वाहनों को बेतरतीब खड़ा कर सवारियां भरने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा। ताकि आयेदिन सड़क पर जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत मिल सके। बताते चलें कि 2017 बैच के सब इंस्पेक्टर चन्द्रभान सिंह ढाई वर्ष तक जिले के एसओजी प्रभारी रहने के साथ ही बेलघाट और तिवारीपुर थाने का इंचार्ज भी रह चुके हैं।