नये डीएम सतेंद्र कुमार ने जिला कोषागार में पदभार ग्रहण किये,

Zakir ali

महराजगंज/, जनपद के नए जिलाधिकारी के रूप में सतेंद्र कुमार ने आज जिला कोषागार में अपना पदभार ग्रहण कर लिया। उन्हें मुख्य कोषाधिकारी की उपस्थिति में पूर्व जिलाधिकारी ने पदभार ग्रहण कराया।
इससे पूर्व सतेंद्र कुमार जनपद महोबा के जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत थे। 2013 बैच के आई.ए.एस. सतेंद्र कुमार की पहचान तेज तर्रार अधिकारी के रूप में है। उन्होंने बरेली में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर रहते हुए न सिर्फ स्वयं प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाना शुरू किया बल्कि स्कूल वालंटियर अभियान के माध्यम से लोगों को भी प्रेरित किया कि शिक्षित लोग समय निकालकर स्वयंसेवा के रूप में बच्चों को पढ़ायें।
महोबा जिले में रहते हुए भी उन्होंने बेहतरीन कार्य किया है। नवनियुक्त जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को पूर्व जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने कार्यभार सौंपने के साथ भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। नवनियुक्त जिलाधिकारी ने भी उन्हें धन्यवाद देते हुए, शुभकामना व्यक्त की