लापरवाह ठेकेदार ने 250 घरों का दीपावली की खुशियां छीना-
सिसवा बजार स्थानीय नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के सफाई कर्मियों द्वारा आज अपने बकाया मानदेय को लेकर नगर पालिका परिषद कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया सफाई कर्मचारियों का कहना है कि दिनेश जायसवाल ठेकेदार द्वारा हम लोगों को दो माह का मानदेय अभी तक नहीं दिया गया है। ठेकेदार ने कहा था कि दशहरा से पहले मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा किंतु दशहरा पर नहीं किया आप फिर उसने कहा कि दिवाली से पहले कर दिया जाएगा किंतु दीपावली से आज धनतेरस के दिन तक भुगतान नहीं किया गया। अब यह सवाल उठता है कि एक ठेकेदार द्वारा ढाई सौ परिवारों की दिवाली को खुशियों को छीन लिया गया ।इसके जिम्मेदार उस ठेकेदार पर नगर पालिका परिषद के संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है सफाई कर्मचारियों का कहना है कि अभी हाल ही में 30 लोगों की नई भर्ती कर चालीस हजार प्रति सफाई कर्मी से ठेकेदार द्वारा घूस लिया गया है,और यह भी कहता हैं कि यदि किसी से कहोगे तुम्हारी संविदा की को समाप्त कर दिया जाएगा।सब सफाई कर्मी गरीब परिवारो से सम्बंध रखते हैं इस धनतेरस दिवाली इनके घर पर दीपक नहीं चलेगा ।सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि आज तक ठेकेदार भी नगरपालिका में नहीं आया और ना ही हम लोग उसको आज तक देख पाए हैं कि कौन है कहां से हैं, बस सुनने में आता है कि वह बहुत पहुंचा हुआ व्यक्ति है और माननीय मुख्यमंत्री जी का करीबी बताया जाता है इसलिए कोई अधिकारी उसके खिलाफ आवाज नहीं उठाता है अब सवाल यह उठता है कि ऐसे भ्रष्ट ठेकेदार को कैसे ठेकेदारी दे दी गई कि जो गरीब कर्मचारियों का मानदेय का भुगतान न कर सके। नगर पालिका परिषद के बाबू का कहना है कि ठेकेदार को कई बार कहा जा चुका है किंतु हो सफाई कर्मचारियों का मानदेय का भुगतान नहीं कर रहा है आज सुबह से फोन किया जा रहा है फोन स्विच ऑफ कर दिया है ।सफाई कर्मचारियों का कहना है कि ऐसे लापरवाह ठेकेदार की ठेकेदारी को निरस्त कर दिया जाय ।