तहसील नौतनवा में नामांकन पत्र देखने आए एडीएम, दिए आवश्यक निर्देश
नौतनवा महराजगंज: गुरुवार को एडीएम डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा ने नौतनवा तहसील में नामांकन पत्र देखकर दिए आवश्यक निर्देश।
निरीक्षण के दौरान एडीएम ने तहसील में बने निकाय चुनाव से संबंधित अध्यक्ष पद व सदस्य पद के लिए पर्चा बिक्री, पर्चा दाखिला के लिए कक्ष व आरओ और एआरओ से आवश्यक जानकारी लिए। उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए उम्मीदवार, सहित पांच लोगों को ही नामांकन कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी। नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। नामांकन को लेकर निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस के अनुसार ही सभी प्रत्याशियों को प्रक्रिया का पालन करना होगा। इस दौरान निकाय चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र, सीओ अजय सिंह चौहान, तहसीलदार अरविन्द कुमार, अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सरोज, थानाध्यक्ष नौतनवां सत्य प्रकाश सिंह,थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह, पारसा मलिक थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक, बरगदवा दिनेश कुमार गौड़ आदि मौजूद रहे।