उत्तरप्रदेशगोरखपुर
Ndtv 24 News खबर का असर सेवामुक्त हुआ स्वास्थ्य कर्मी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बांसगांव पर कार्यरत एक युवा संविदा स्वास्थ्य कर्मी का क्षेत्र में वायरल हो रहा अश्लील वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया था। इस खबर को मुख्य रूप से ND tv24 में लगाया गया था। NDtv24 के खबर का असर हुआ और उक्त युवक को हर्ष इंटरप्राइजेज कंपनी ने सेवा मुक्त कर दिया। यह जानकारी बांसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने दी।