नव्या इंडिया फाउंडेशन ने ग्राम खजूरिया में किया पौधारोपण

नव्या इंडिया फाउंडेशन ने ग्राम खजूरिया के एसडी पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओ के सहयोग से ३०० पौधों का रोपड़ कराया ।पौधों में नीम ,जामुन ,केसरिया,सागौन,गोल्डमोहर आदि का पौधा सामिल था ।इस वर्ष फाउंडेशन ने ११०० पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है जो दस ग्राम सभाओं के विद्यालयों व सार्वजनिक स्थानों पर लगायें जाएँगे ।फ़ाउंडेशन्व के उड़ान परियोजना के अधिकारी गुलशन कुमार ने बताया की जो हम पेड़ लगा रहे है उससे भी आवश्यक है उसकी रक्षा करना । पेड़ हमारे जीवन के अमूल्य भाग है इन्हें संरक्षित करना मूल कर्तव्य है।इस कार्यक्रम में एसडी पब्लिक स्कूल के निदेशक धर्मराज यादव ,प्रधानाचार्य सर्वोत्तम यादव ,ग्रामप्रधान खजूरिया लालदेव यादव ,ग्रामप्रधान पिपरा चरण सिंह ने स्वयं पौधो का रोपण कर योगदान किया ।कार्यक्रम में सभी बच्चों ने पौधारोपण किया ।