ब्रेकिंग
*नवीन प्राथमिक विद्यालय अतरौली में आज पोलियो बूत पर गंदगी का अंबार**मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तैयार नगर पंचायत बांसगांव**मुख्यमंत्री का आगमन कल,स्वागत के लिए तैयार बांसगांवनमो कबड्डी प्रतियोगिता से ग्रामीण अंचल से निकलेंगें खिलाड़ी : विमलेश पासवान*बांसगांव में पूर्व चेयरमैन ने बांटा 40 उज्जवला गैस कनेक्श*मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का डीएम और एसएसपी ने लिया जायजा*बंदोह नाला में मिला सड़ी-गली अवस्था में शव, जांच में जुटी पुलिस*31.5 करोड़ रुपये की लागत से होगा गजपुर-कौड़ीराम मार्ग का चौड़ीकरण*बघराई में भाजपा के विकसित संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन**सभी लोगों को सत्य को आभूषण बनाना चाहिए- आचार्य धीरज कृष्ण शास्त्री*लोनी बॉर्डर पुलिस ने की मानवता की मिसाल पेशबृजमनगंज क्षेत्र पंचायत की बैठक कल।*तीन राज्यों में ऐतिहासिक जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न*ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगा किसान मोर्चा-ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगा किसान मोर्चा- विनय कुमार सिंह

महाराजगंज

नव्या इंडिया फाउंडेशन ने ग्राम खजूरिया में किया पौधारोपण

नव्या इंडिया फाउंडेशन ने ग्राम खजूरिया के एसडी पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओ के सहयोग से ३०० पौधों का रोपड़ कराया ।पौधों में नीम ,जामुन ,केसरिया,सागौन,गोल्डमोहर आदि का पौधा सामिल था ।इस वर्ष फाउंडेशन ने ११०० पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है जो दस ग्राम सभाओं के विद्यालयों व सार्वजनिक स्थानों पर लगायें जाएँगे ।फ़ाउंडेशन्व के उड़ान परियोजना के अधिकारी गुलशन कुमार ने बताया की जो हम पेड़ लगा रहे है उससे भी आवश्यक है उसकी रक्षा करना । पेड़ हमारे जीवन के अमूल्य भाग है इन्हें संरक्षित करना मूल कर्तव्य है।इस कार्यक्रम में एसडी पब्लिक स्कूल के निदेशक धर्मराज यादव ,प्रधानाचार्य सर्वोत्तम यादव ,ग्रामप्रधान खजूरिया लालदेव यादव ,ग्रामप्रधान पिपरा चरण सिंह ने स्वयं पौधो का रोपण कर योगदान किया ।कार्यक्रम में सभी बच्चों ने पौधारोपण किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!