नव्या इंडिया फाउंडेशन(केएमसी)मानसिक विकार से ग्रसित वृद्धजनों को उपचार में करेगी मदद

महराजगंज
नव्या इंडिया फाउंडेशन ने आधारशिला वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ मोटिवेशनल गतिविधि के माध्यम से उनके स्वास्थ्य को परखा गया ।संस्थापक अदिति कृष्णा के दिशा निर्देशन में आधारशिला वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य कार्यशाला एव स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी नियमित रूप से किया जाएगा ।इस अवसर पर फाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी डा देव चंद्रा ने परिचय सत्र में कहा की वृद्ध जनो को मानसिक रूप से स्वास्थ्य होना जीवन में प्राण रहने जैसा है क्योंकि जीवन का आनंद इसके बिना संभव नहीं है मानसिक स्वास्थ्य हेतु योग प्राणायाम बहुत ही आवश्यक है साथ ही आपस में सामंजस्य से स्वास्थ्य अनुकूलता पर विशेष सकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है ।उन्होंने ने यह भी बताया की नव्या इंडिया फाउंडेशन व के एम सी मेडिकल कालेज के संयुक्त तत्वावधान में आश्रम के वृद्धजनो का स्वास्थ्य जाँच माह में दो बार शिविर के माध्यम से किया जाएगा ।इस दौरान आश्रम के प्रबंधक प्रदीप कटियार चर्चा के दौरान बताये की वृद्ध माता व बाबा लोगो का सेवा आश्रम का प्रथम कर्तव्य है पूरी तरह से ध्यान दिया जाता है कि वृद्ध जन अपने अतीत को भूलकर नयी ऊर्जा के साथ जीवन को सकारात्मकता के साथ आत्मसात करे ,उन्होंने ने यह भी कहा कि माता पिता व बृद्ध जनों का सेवा करना समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है इसके लिए समाजसेवी संस्थाओं को आगे आने की ज़रूरत है ।इस मौक़े पर आईटीएम कालेज ऑफ़ फ़ार्मेसी के प्राचार्य डा धीरेंद्र ,फाउंडेशन के ट्रेनर गुलशन ने भी अपने अपने विचार रखे ।