महाराजगंज
नवीन कुमार बने फरेंदा के नए उप जिलाधिकारी
क्या सरकारी जमीन अवैध अतिक्रमण से होगी कब्जा मुक्त
भूमि संबंधी विवादों से फरेंदावासियों को नए उप जिलाधिकारी से जगी उम्मीद
फरेंदा, महाराजगंज
जिलाधिकारी महाराजगंज ने जनपद में शासकीय व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए जाने की दृष्टिकोण से अपर उपजिलाधिकारी सदर महाराजगंज नवीन कुमार को उपजिलाधिकारी फरेंदा के पद पर नवीन तैनाती दी है। अपने विशेष कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहने वाले नए उप जिलाधिकारी नवीन कुमार से फरेंदावासियों को काफी उम्मीद है। कयास लगाया जा रहा है कि नए उप जिलाधिकारी भूमि संबंधी विवादों का निपटारा व सरकार की मनसा के अनुरूप सरकारी जमीन को अवैध अतिक्रमण से कब्जा मुक्त कराना प्राथमिकता होगी।