टीचर कैशलेश आदेश की प्रतियों को रा.शै. महासंघ ने जलाया
विनय त्रिपाठी परतावल/महराजगज। प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों के लिए कैशलेस बीमा हेतु जारी आदेश की शिक्षकों ने विरोध किया। आक्रोशित आक्रोशित शिक्षकों ने बीआरसी परतावल पर कैशलेश आदेश का प्रतियों को बीआरसी परतावल पर जलाया।
मिली जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा जारी शिक्षकों के लिए कैशलेश चिकित्सा आदेश के खिसाफ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ परतावल ब्लॉक अध्यक्ष जेडी अन्सारी व दिनेश पांडेय ब्लॉक महामंत्री के नेतृत्व में समस्त ब्लॉक कार्यकारणी के सदस्य ब्लॉक संसाधन केंद्र परतावल पर उपस्थित हुए। कमेटी के सदस्यो द्वारा शासन द्वारा जारी कैशलेश चिकित्सा आदेश की प्रतियां सामूहिक रूप से जलाकर कर विरोध किया गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष जेडी अन्सारी ने कहा कि यह आदेश शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार है।राजकीय कर्मचारियों को यही सुविधा सरकार फ्री दे रही है लेकिन शिक्षकों को इसकी कीमत चुकानी होगी। वह भी ऊंची कीमत। जबकि अन्य कंपनियों की हेल्थ पालिसी काफी सस्ती है।
उन्होंने आगे कहाकि अभी सरकार इस बीमा पालिसी को ऐक्षिक कह रही है। आने वाले दिनों में एनपीएस की तरह अनिवार्य कर देगी। जिससे शिक्षकों के जेब से ढेर सारा पैसा बीमा के नाम पर बसूल लिया जाएगा।
ब्लॉक महामंत्री दिनेश पांडेय ने कहाकि शिक्षक समाज का निर्माता होता है। इस तरह के आदेश से शिक्षकों में आक्रोश पनपता है। सरकार को इस आदेश पर फिर से विचार करनी चाहिए।इस दौरान ब्लॉक कार्यकारणी सदस्य मृत्युंजय त्रिपाठी, अशोक कृष्ण त्रिपाठी,बृजेंद्र पटेल, नरेश कुमार, अनिल कुमार, आलोक मिश्रा,राजीव मिश्रा,वसीम बानो, पंकज यादव,इसरावल अली,नवनीत श्रीवास्तव,उत्पल नंदी,उमेश चंद के अलावा राजकुमार प्रजापति,ग़ुलाम अहमद,सुधा,रीता, जीतन चौधरी,उमेश कुमार,जय प्रकाश, सहित कई अन्य शिक्षक बंधु उपस्थित रहे।