साधन सहकारी समिति में राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन का हुआ आयोजन
ठूठीबारी |
ठूठीबारी कोतवाली अंतर्गत कस्बे के साधन सहकारी समिति में राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया , इसमें गृहराज्य मंत्री व सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा वर्चुअल सम्बोधित भी किया गया । सहकारिता जगत के तमाम पदाधिकारियों की मौजूदगी रही यह कार्यक्रम मुख्य रूप से ईफको , नेशनल कोआॕपरेटिव आॕफ इण्डिया , अमूल , सहकार भारती , नेफ्ड , कृभको के सहयोग से रहा । वर्चुअल संम्बोधन में सहयोगी संस्थाओं के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा भी सम्बोधित किया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य संदेश सहकार से समृद्धि व सहकार से विकास के लिए दिया गया , अंतिम छोर पर खडे़ व्यक्ति के विकास सहकारिता का बड़ा योगदान रहा है ठूठीबारी में राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन के दौरान साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष अभय शंकर सिंह , सचिव रामाशीष शर्मा , इफको निचलौल के प्रतिनिधि धीरेन्द्र धर द्विवेदी , जितेन्द्र पटेल , सतीश निगम व सैकड़ो की संख्या में किसानों ने वर्चुअल सम्बोधन को सुना।