उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
ग्राम सभा की जमीन से नायब तहसीलदार ने हटवाया अतिक्रमण

महराजगंज श्यामदेउरवां थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत परसिया इन्दरपुर में शुक्रवार को नायब तहसीलदार बिबेकानंद दूबे के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम सभा में हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाया।
नायब तहसीलदार विवेकानंद दूबे ने बताया कि ग्राम सभा के सार्वजनिक भूमि पर गांव के कुल 17 लोगो ने अतिक्रमण कर रखा था। ग्राम सभा में मनरेगा पार्क बनाने के लिए उक्त जमीन की पैमाइश कराई गई थी। पूर्व में सभी लोगो को नोटिस भी दी गई थी। 16 लोगो ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया था। एक व्यक्ति द्धारा अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा था जिसे प्रशासन की मौजूदगी में हटवाया गया।
इस मौके पर चौकी प्रभारी रणविजय वर्मा,कानगो जयराम वर्मा, सुशील शुक्ला आदि तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।