नाहरपुर तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का हुआ आगाज
गोरखपुर (विनय तिवारी)। ज्योति इंटर कॉलेज नाहरपुर के प्रांगण में उतर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुधा सिंह जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 4 तथा पूर्व जिलामंत्री भाजपा धर्मेंद्र सिंह सैंथवार द्धारा सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवम दीप जलाकर प्रारम्भ किया गया। प्रशिक्षण प्रारम्भ झण्डा रोहन करके किया गया। मुख्य अतिथि और विद्यालय के प्रबंधक द्वारा भारत माता एवम सरस्वती माता के चि स्काउट और गाईड ने सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव जी द्वारा स्कार्फ पहनाकर तथा फूल मालाओं द्वारा किया गया। शिविर का प्रशिक्षण स्काउट गाईड की जिला कमिश्नर इशरत सिद्दिकी द्वारा किया जा रहा है। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सुधा सिंह जो नीना थापा इंटर कॉलेज की प्राचार्या भी रह चुकी हैं,ने कहा कि स्काउट और गाइड अनुशासन , समर्पण, सहयोग और आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है। देश के प्रतिभावन प्रत्येक छात्र को यह प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि धर्मेन्द्र सिंह सैंथवार ने संबोधित करते हुए कहां की यह प्रशिक्षण बच्चो के सर्वांगीण विकास होता है सीमित साधन में कैसे जीवन यापन किया जाता है यह भी हमे सिखाता है।अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रबंधक अजय प्रकाश यादव ने किया। इस अवसर पर रश्मि सिंह, इम्तियाज हुसैन खान, विनीत विश्वकर्मा, अमरेंद्र प्रजापति ,अजय कुमार यादव मनीष विश्वकर्मा ,मोहम्मद सनोवर अली ,गीतू कुमारी, कल्पना मिश्रा ,मधु उपाध्याय ,अवधेश कुमार वर्मा,सुरेंद्र चौधरी,जय श्री चक्रवर्ती, प्रतिमा पाठक, पुनीता पांडेय, किरन त्रिपाठी, हुस्ना जहां ,पंकज कुमार, सोनी मौर्या, काजल शर्मा ,श्रुति ठाकुर,मनीता मौर्या ,लक्ष्मी यादव, भोला नाथ यादव,एवम समस्त शिक्षक और शिक्षिका तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।