उत्तरप्रदेशगोरखपुर
नगर पंचायत अध्यक्ष बांसगांव व ई०ओ०समस्त सभासद गण ने सफाई कर्मियोंको ट्रैक सूट वितरित किए
बॉसगांव /नगर पंचायत बांसगांव के अध्यक्ष वेद प्रकाश शाही व ई०ओ०बांसगांव, समस्त सभासद गण आज ठंड से बचाव के लिए नगर के सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व अन्य कर्मियों को ट्रैक सूट वितरित किया इस वितरण से सफाई कर्मियों के चेहरे पर खुशी व सुकून का भाव नजर आया। नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि इस ठंड के मौसम मे सभी को ठंडक के समय में सभी को बचना चाहिए क्योंकि स्वस्थ रहना सबसे पहला कार्य है।इस दौरान कुल 56 सफाई कर्मियों को किट बांटा गया।इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव जी, सभासद विनय सिंह, सभासद संजय सिंह, सभासद प्रतिनिधि विनोद सिंह, राणा सिंह, सचिन शाही, अमित शाही, अशोक सिंह, रोहित शाही, इत्यादि लोग मौजूद रहे।