नगर पंचायत ने ठंड से राहत पहुंचाने को दर्जनों प्रमुख स्थानों पर जलवाया अलाव

कैम्पियरगंज/गोरखपुर। कड़ाके की ठण्ड के मद्देनजर नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज द्वारा बुधवार को नगर के मुख्य चौराहों समेत दर्जनों प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी। जिससे लोगों को ठंड से काफी राहत मिली।
नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज के प्रशासक एसडीएम पंकज दीक्षित के निर्देश पर अधिशाषी अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के दिशा निर्देशन में बुधवार को बस स्टेशन चौराहा,रेलवे स्टेशन,उत्तरी रेलवे गेट,टैक्सी स्टैंड,सीएचसी,ब्लाक रोड,बसंतपुर, कंटाईन स्थान, समय माता मंदिर, वनभागलपुर, सोनौली व बीएमसीटी हाइवे आदि दो दर्जन से अधिक जगह अलाव की व्यवस्था कराई गई। वहीं अभियान चलाकर सफाई करने के साथ कूड़ा उठाने का कार्य चल रहा है। नगर पंचायत क्षेत्र में समय से अलाव जलवाकर लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने की प्रशंसा की जा रही है।