उत्तरप्रदेशमहराजगंज
नगर पंचायत घुघली वार्ड नंबर 7 शिवाजी नगर पिछड़ा वर्ग के लोगों में आरक्षण को लेकर आक्रोश

घुघली /
नगर पंचायत घुघली वार्ड नंबर 7 शिवाजी नगर पिछड़ा वर्ग के लोगों में आरक्षण को लेकर आक्रोश नगर पंचायत घुघली वार्ड नंबर 7 शिवाजी नगर मैं नगर पंचायत का चुनाव 1990 हुआ उस समय वार्ड का आरक्षण अनारक्षित था उसके बाद 1995 पिछड़ा 1995 के बाद आज तक अनारक्षित // महिला होता आ रहा है नगर पंचायत घुघली वार्ड नंबर 7 शिवाजी नगर पिछड़ा की संख्या 75 से 80 पर्सेंट है नगर पंचायत के बाबू से जातिगत समीकरण पूछने पर मना किया जाता है और उसकी सूची देने से भी मना किया जाता बाबू द्वारा यह भी कहा जाता है कि कोई भी शिकायत करें कुछ होने जाने वाला नहीं जिसके कारण पिछड़ा वर्ग के लोगों में आरक्षण को लेकर काफी आक्रोश और नराजगी है